जेएनयू छात्र संघ चुनाव : सभी सीटों पर बाम दलों का कब्ज़ा, बालाजी बने प्रेसिडेंट
सिटी पोस्ट लाइव :आखिरकार जेएनयू छात्र संघ चुनाव, 2018 का नतीजा सामने आ गया है. जैसा कि उम्मीद किया जा रहा था सभी सीटों पर बामपंथी दलों की जीत हुई है. इस बार के चुनाव में एबीवीपी सभी सीटों पर दूसरे नंबर पर रहा है. जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर लेफ्ट के उम्मीदवार एन. साई बालाजी की जीत हुई है. उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट की सारिका चौधरी, महासचिव पद पर लेफ्ट के एजाज अहमद राथेर और संयुक्त सचिव पद पर भी लेफ्ट उम्मीदवार अमुथा जयजीप जीतने में कामयाब हुए हैं.
गौरतलब है कि वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रैटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने इस बार ‘यूनाइटेड लेफ्ट’ गठबंधन के तहत एकसाथ चुनाव लड़ा. वामपंथी छात्र संगठनों के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और बिरसा-आंबेडकर-फूले स्टूडेंट असोसिएशन (बापसा) और आरजेडी के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में थे.
यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में छात्रसंघ चुनाव में मतदान किया है. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ था. सूत्रों के अनुसार जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अबतक इतना ज्यादा वोटिंग पहले कभी नहीं हुआ था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 7,650 वोटों में से 5,185 वोट डाले गए. जेएनयू में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए चुनाव हुआ है.
Comments are closed.