दिवाली बाद झामुमो करेगा धमाका, भाजपा ‘स्क्रैप’ इकट्ठा कर रही है : सुप्रियो
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के दो विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद झामुमो ने पहली और सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने आज यहां कहा कि भाजपा को इसका खमियाजा भुगतना होगा। भाजपा स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने यहां ‘स्क्रैप’ इकट्ठा कर रही है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने दोनों विधायकों जेपी पटेल और कुणाल षाड़ंगी के भाजपा में चले जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों विधेयक झामुमो के लिए ‘स्क्रैप’ थे।उन्होंने कहा कि जेपी पटेल को जहां पार्टी ने उनके पिता टेलाल महतो की झामुमो के प्रति वफादारी के मद्देनजर मौक़ा दिया था वहीं कुणाल षाड़ंगी के बारे में उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की पृष्ठभूमि से ही थे, फिर भी झामुमो ने उन्हें मौक़ा दिया था। इसके बावजूद अंतत: वह अपनी ही जमात में वापस मिल गए। गौरतलब है कि कुणाल षाड़ंगी के पिता दिनेश षाड़ंगी भाजपा से विधायक और मंत्री रह चुके हैं और आरएसएस पृष्ठभूमि से आते हैं । सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि झामुमो दिवाली बाद धमाका करेगा।
Comments are closed.