सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा, जेएमएम ने आज पांच उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन के निर्देशानुसार चकाई विधानसभा सीट के लिए एलीजाबेथ सोरेन, झाझा से अजीत कुमार, कटोरिया से अंजेला हांसदा, मनीहारी से फूलनी हेम्ब्रम और धमदाहा विधानसभा सीट से अशोक हांसदा को उम्मीदवार बनाया गया है।
जेएमएम नेता ने आरोप लगाया है कि आरजेडी का मौजूदा नेतृत्व ने पार्टी की अनदेखी की है, जिसके कारण महागठबंधन से अलग होकर उम्मीदवार उतारने पड़े है। गौरतलब है कि जेएमएम ने बिहार विधानसभा सीट के लिए सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में पार्टी के चार उम्मीदवारों को सिंबल भी सौंप दिया था।
Comments are closed.