जेडीयू के ‘पीके’ बोले-‘हाल के दौर में बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर, आंकड़े भी गिनाए
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बिहार में अपराध को लेकर बड़ा बयान दिया है और मौजूदा दौर को कानून व्यवस्था के लिहाज से बिहार के लिए सबसे अच्छा दौर बताया है। उन्होंने कहा है कि हाल का दौर में अपराध की वारदातों में बहुत कमी आयी है। प्रशांत किशोर ने कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार जैसे बड़े राज्य में अपराध की घटनाएं बिल्कुल शून्य हो जाए यह संभव नहीं है लेकिन पहले के मुकाबले बिहार में अपराधिक वारदातों में बहुत कमी आयी है।
ज्यादातर लोग मानते हैं कि नीतीश कुमार के शासनकाल का पहला टर्म यानि 2005 से लेकर 2010 के बीच कानून व्यवस्था के मामले में बहुत बेहतर था लेकिन यह इसलिए था क्योंकि उससे पहले बिहार में अपराधिक वारदातें ज्यादा होती थी उसपर लगाम लगा, राहत मिली तो लोगों को लगा कि वह बहुत बेहतर स्थिति है लेकिन हाल के दौर में तो कानून व्यवस्था की स्थिति और बेहतर हुई है। आंकड़ो का हवाला देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 2005 से पहले पूरे देश में डकैती और लूट जैसे आपराधिक वारदात की 25 प्रतिशत बिहार में घटती थी लेकिन 2005 के बाद यह आंकड़ा 12 प्रतिशत हो गया और आज महज 5 से 6 प्रतिशत है।
Comments are closed.