सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में उठापटक मची हुई है. कोई महागठबंधन से विदाई लेकर NDA में शामिल हो रहा है तो कोई NDA से निकलकर महागठबंधन में. इस बीच जो सबसे अहम् खबर सामने आई है वो ये है कि जिसे वर्तमान में हॉट केक कहा जा रहा था. वो केक अब कट गया है. दरअसल हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने NDA में जाने का फैसला कर लिया है. वे कल यानि तीन सितम्बर को वो NDA में शामिल हो जायेंगे.
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी विधिवत इसकी घोषणा करेंगे. जीतनराम मांझी ने कहा कि विकास के मुद्दे पर हम NDA में शामिल हो रहे है. सीट शेयरिंग को लेकर कोई विशेष बात नहीं हुई है. हालांकि जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि सीट कोई मुद्दा है ही नहीं. आपको बता दें कि महागठबंधन में रहते जीतन राम मांझी लगातार कोर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग करते रहे लेकिन तेजस्वी यादव ने कभी भी जीतन राम मांझी को भाव ही नहीं दिया.
गौरतलब है कि लम्बे समय से मांझी को लेकर अटकलें लगे जा रही थी कि वे फिर से जदयू के साथ मिलेंगे. जिसपर आज मुहर लग गई है. बताया जा रहा है कि मांझी सीएम नीतीश से पार्टी में शामिल होने से पहले सीटों का मुद्दा फ़ाइनल कर लेना चाहते थे. क्योंकि सीटों को लेकर ही मांझी ने महागठबंधन का साथ छोड़ा था. बताया जा रहा है कि मांझी को 9 विधानसभा चुनाव की सीट और 1 एमएलसी की सीट पर डील फ़ाइनल हुई है. देखना है कि आने वाले समय में ये अफवाह सत्य है या असत्य. लेकिन इतना जरुर है कि मांझी कभी घटे का सौदा नहीं करने वाले.
Comments are closed.