सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh prasad singh) के आरजेडी (RJD) छोड़ने के बाद उन्हें लगातार NDA की तरफ से ऑफर मिल रहा है. जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह (Lalan Singh) ने सबसे पहले उन्हें न्यौता देते हुए कहा कि अगर वे एनडीए में आते हैं तो उसका हृदय से स्वागत है. अब पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी (Jitan ram Manjhi) ने उन्हें एनडीए में आने का आग्रह किया है.
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने रघुवंश प्रसाद सिंह के राजद से इस्तीफा देने को देर से लिया गया कदम बताया है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राजद के द्वारा उनकी बेइज्जती की जा रही थी, इसलिए राजद से नाता तोड़ने का उनका निर्णय सराहनीय है.उन्होंने कहा कि एनडीए में आने का निर्णय लेते हैं तो वे व्यक्तिगत रूप से उनका स्वागत करेंगे.
मांझी ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह समाजवादी और लोहियावादी नेता हैं जो बेबाकी से अपनी बात रखतें हैं. उन्होंने पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और राजद को आगे बढाने के लिए काफी मेहनत की है.लेकिन अब उनकी लगातार बेइज्जती की जा रही थी. कोई भी स्वाभिमानी नेता इस तरह की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सकता है. इसलिए उन्होंने राजद से नाता तोड़ने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि गुरुवार को ही राजद के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया था. हालांकि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें ऐसा नहीं करने की अपील की है.
Comments are closed.