सिटी पोस्ट लाइव : अरुणाचल प्रदेश में हुए दलबदल का मामला थमता दिखाई नहीं दे रहा. इसे लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी सीएम नीतीश की ढाल बनकर सामने आ गये हैं. उन्होंने भाजपा को चेतावनी दे दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अरूणाचल प्रदेश में जो हुआ वह स्वच्छ राजनीति का तक़ाज़ा नहीं है।. @BJP4India नेतृत्व से अनुरोध है कि ऐसी गलती दोबारा ना हो पाए इसका ख़्याल रखें। @NitishKumar जी को कमजोर समझने वालों को शायद नहीं पता है कि #HAM मज़बूती से उनके साथ है।
बता दें जीतनराम मांझी ने इस ट्वीट के माध्यम से भाजपा को चेताया है और कह दिया है कि भाजपा अगर नीतीश कुमार को कमजोर समझ रही है तो, ये उनकी भूल है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के साथ हम पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है. बता दें अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधायक भाजपा में जा मिले, जिसे लेकर बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया. सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष सब भाजपा के खिलाफ हमला करने लगे.
जहां राजद ने पहले इसे लेकर भाजपा पर हमला किया तो वहीं जदयू के मुख्य महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि भाजपा ने गठबंधन धर्म को ना निभाते हुए हमारी पार्टी से सदस्यों को तोड़ने का काम किया. वहीं अब नीतीश कुमार के ढाल बनकर जीतनराम मांझी सामने आ गए हैं. अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस चेतावनी के बाद भाजपा की ओर से क्या बयान सामने आता है.
Comments are closed.