झारखंड चुनावः रांची पहुंचे तेजस्वी से हेमंत सोरेन ने की मुलाकात, सुलझ सकता है सीटों का पेंच
सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड में 81 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है। पहले चरण की 13 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है लेकिन महागठबंधन में सीटों का पेंच अब भी उलझा हुआ है। वाम दल अकेले लड़ने का एलान कर चुकी है और हेमंत सोरेन बाबूलाल मरांडी को मनाने में नाकाम रहें है इसलिए जेवीएम भी महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की तिकड़ी मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। पेंच इसलिए भी उलझा हुआ है क्योंकि जेएमएम 42 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जबकि आरजेडी कांग्रेस की महत्वकांक्षा भी ज्यादा है। कल शाम को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रांची पहुंचे।
माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव सीटों के गणित को सुलझाने के लिए हीं रांची पहुंचे हैं। जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने कल तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से मुलाकात की। क्या इस मुलाकात से सीट शेयरिंग का कोई फार्मूला निकलकर सामने आएगा? इस सवाल का जवाब अगले कुछ घंटो में मिल जाने की उम्मीद है।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष #RameshwarOraon जी, राजद नेता एवं बिहार विधानसभा के नेता-प्रतिपक्ष @yadavtejashwi जी एवं काँग्रेस के वरिष्ठ नेता #AlamgirAlam साहब के साथ मुलाकात हुई। @JmmJharkhand @INCIndia @RJDforIndia @INCJharkhand pic.twitter.com/B42FoykhOe
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 7, 2019
तेजस्वी यादव और आलमगीर आलम से मुलाकात की तस्वीर खुद हेमंत सोरेन ने ट्वीट की है। उन्होंने लिखा है-‘आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, राजद नेता एवं बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम साहब के साथ मुलाकात हुई।
Comments are closed.