City Post Live
NEWS 24x7

भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ गुरुवार को झारखंड बंद, भारी सुरक्षा बल होंगे तैनात

झारखंड बंद के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ गुरुवार को झारखंड बंद, भारी सुरक्षा बल होंगे तैनात

सिटी पोस्ट लाइव : भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के पांच जुलाई के झारखंड बंद को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बुधवार को गृह विभाग के प्रधान सचिव एसके जी रहाटे और डीजीपी डीके पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। रहाटे ने बताया कि बंद को लेकर राज्य में पांच हजार जवान और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। इनमें दो कंपनी रैप, 6 कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, तीन हजार होमगार्ड के जवान, तीन हजार हाइवे पेट्रोलिंग और जिले के क्यूआरटी टीम को लगाया गया है। साथ ही राइट कंट्रोल यूनिट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखते हुए आवश्यकता अनुसार बलों की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था के साथ ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जायेगा। बंद समर्थकों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस की बाइक दस्ता को भी लगाया गया। प्रधान गृह सचिव ने कहा कि किसी भी पारंपरिक हथियार, आग्नेयास्त्र का प्रयोग बंद के दौरान गैरकानूनी माना जाएगा। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान किसी भी सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान करने या नुकसान के लिए उकसाने की कार्रवाई के विरोध में कड़ाई से निपटा जाएगा। मौके पर डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के तहत बंद के दौरान किसी तरह की तोड़फोड़ की जिम्मेदारी बंद समर्थक पार्टियों की होगी।

बंद के दौरान हिंसा और उससे हुए नुकसान की भरपाई राजनीतिक दलों से कराई जाएगी। बंद के दौरान हिंसा होने पर दर्ज केस की स्पीडी ट्रायल कराकर एक माह में सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान सड़क, बस स्टैंड, स्कूल, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। राज्य में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान आम लोगों को परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान पुलिस रखेगी। डीजीपी ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश सभी एसपी को दिया गया है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के निर्देश में यह स्पष्ट है की पब्लिक प्रॉपर्टी तथा प्राइवेट प्रॉपर्टी की क्षति ना हो, इसके लिए सभी एतिहातन उपाय किए जाए। बंद के दौरान हजारों वीडियो ग्राफर को भी लगाया गया है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.