City Post Live
NEWS 24x7

आखिरी चरण के चुनाव के लिए BJP ने झोंकी ताकत, पीएम करेंगे रैली.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आखिरी चरण के चुनाव के लिए BJP ने झोंकी ताकत, पीएम करेंगे रैली.

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड में चौथे चरण के लिए 15 सीटों पर सोमवार को मतदान खत्म होने के बाद चुनाव प्रचार तेज हो गया है. BJP ने पांचवें और आखिरी चरण की चुनाव तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है. आखिरी चरण की ज्यादातर सीटें संथाल क्षेत्र की हैं, जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का गढ़ माना जाता है.पिछली बार यहां कुल 16 में से बीजेपी को सिर्फ पांच सीटें मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस और जेवीएम को कुल मिलाकर नौ सीटें मिलीं थीं. ऐसे में बीजेपी ने जेएमएम नेता शिबू सोरेन के गढ़ यानी संथाल क्षेत्र की सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को साहिबगंज जिले में चुनावी जनसभा संबोधित कर आखिरी चरण की सीटों के पार्टी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करेंगे. आखिरी चरण के लिए 20 दिसंबर को कुल 16 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान 25 नवंबर से संभाली थी. इसके बाद से वह तीन दिसंबर को खूंटी और जमशेदपुर में वहीं नौ दिसंबर को बरही और बोकारो में चुनावी सभा कर चुके हैं. इसके अलावा 12 दिसंबर को धनबाद और 15 दिसंबर को दुमका में प्रधानमंत्री मोदी ने रैली की थी. अब आखिरी चरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को सिद्धो-कान्हू जन्मस्थल, भोगनाडीह में रैली करेंगे.

राजनीतिक पंडितों के अनुसार इसबार मुकाबले कांटे का है.बीजेपी की सत्ता वापसी की राह आसान नहीं है.राहुल गांधी से लेकर प्रियंका  गांधी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. दो चरणों का चुनाव बचा हुआ है, ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.