तेजस्वी पर जेडीयू का तंज-‘बेलगाम महत्वकांक्षा सत्ता के शीर्ष पर नहीं पहुंचा सकती, नीतीश मिसाल हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को नसीहत दी है कि लोगों को दिल जीतकर और ईमानदारी से काम करके हीं सत्ता के शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है। अपने ट्वीट में राजीव रंजन प्रसाद ने लिखा कि-‘केवल बेलगाम महत्वकांक्षाओं के बल पर विरासत, अब बिहार में किसी भी दल या नेता को राजसत्ता के शीर्ष तक नहीं पहुंचा सकती है, इसके लिए कोई शार्टकर्ट नहीं है। लोगों का दिल जीतने के लिए ईमानदारी से जनता के बीच काम करना पड़ता है। इसकी जीती जागती मिसाल हैं लोकप्रिय सीएम नीतीश कुमार।’
केवल बेलगाम महत्वाकांक्षाओं के बल पर विरासत ,अब बिहार में किसी भी दल या नेता को राजसत्ता के शीर्ष तक नहीं पहुँचा सकती है,इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं है।लोगों का दिल जितने के लिए ईमानदारी से जनता के बीच काम करना पड़ता है।इसकी जीती जागती मिसाल हैं लोकप्रिय #Cm @NitishKumar ।
— rajiv ranjan Prasad (@RajivRanjanJDU) September 27, 2019
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनो चैतरफा हमलों से घिरे हुए हैं। एक तरफ सियासी दुश्मन जेडीयू लगातार हमलावर है तो दूसरी तरफ उनका साथ छोड़ने वाले दलों के नेता लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं। उन पर बीजेपी के इशारे पर महागठबंधन तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं और अब जेडीयू ने उनको नसीहत दे दी है कि महत्वकाक्षाएं और विरासत में मिली सियासत सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने का शार्टकर्ट नहीं है बल्कि नीतीश कुमार की तरह लोगों के दिलों में जगह बनानी पड़ती है।
Comments are closed.