तेजस्वी को जेडीयू का जवाब-‘आपके परिवार के शासनकाल में तो गुंडाराज का रेट फिक्स था’
सिटी पोस्ट लाइवः तेजस्वी यादव लंबे वक्त तक बिहार के पाॅलिटिकल सीन से गायब रहे हैं। तेजस्वी यादव की जब वापसी हुई है तो आरजेडी और जेडीयू के बीच वार-पलटवार एक बार फिर चल पड़ा है। सोशल मीडिया के मंच पर तेजस्वी और जेडीयू प्रवक्ता के बीच भिड़ंत चल रही है। बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर तेजस्वी ने सरकार पर निशाना साधा तो जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने इस हमले का जवाब दिया है।
तेजस्वी ने लिखा कि-‘ बिहार के कथित सुशासन में हर अपराध, हर कुकर्म डंके की चोट पर होता है। हर रंगदारी, हर घूस की हिस्सेदारी सत्तारूढ़ दलों के कुकर्मी नेताओं के जेब में ठूंसा जाता हो तो हड़कंप क्यों मचता? वसूली, कमीशनखोरी व घूस का चढ़ावा आरसीपी टैक्स के नाम पर जदयू-भाजपा के शैतानली जोड़ी के हवाले!’
तेजस्वी यादव जी, सता में बैठकर किये गए कुकर्म का अपराध तो आपका परिवार अब भी झेल रहा है। वसूली नहीं आपके परिवार ने तो शासन में रहकर गुंडाराज का रेट कार्ड फिक्स किया हुआ था। इसलिए जनता ने आपलोगों को कोर्ट और जेल के हवाले कर दिया। https://t.co/MudTPRLLZs
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) August 31, 2019
तेजस्वी यादव के इस हमले का जवाब जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने दिया है। उन्होंने लिखा कि-‘ तेजस्वी यादव जी, सत्ता में बैठकर िकये गए कुकर्म का अपराध तो आपका परिवार अब भी झेल रहा है। वसूली नहीं आपके परिवार ने तो शासन में रहकर गुंडाराज का रेट कार्ड फिक्स किया हुआ था। इसलिए जनता ने आपलोगों को कोर्ट और जेल के हवाले कर दिया।’
Comments are closed.