सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं, आज जदयू की काफी अहम मीटिंग होने वाली है, जिसको लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है. बता दें कि, आज जंतर-मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शाम 4 बजे होगी. लेकिन, इससे आज 11 बजे भी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के साथ राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी.
खबर की माने तो, इसके बाद सीएम नीतीश कुमार से जदयू के सांसद मिलेंगे, जिसके बाद नेशनल एग्जिक्यूटिव की मीटिंग होगी. वहीं, इस बैठक में जदयू के देशभर के शीर्ष नेता शामिल होंगे. बता दें कि, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज अहम फैसले लिए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, पार्टी को नए अध्यक्ष मिल सकते हैं. साथ ही इस बैठक में यूपी चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में सीएम समेत उपेन्द्र कुशवाहा, केसी त्यागी, रामनाथ ठाकुर, संजय कुमार झा, गुलाम रसूल बलियावी, आरपी मंडल और डा. आलोक कुमार सुमन के अलावे भी कई नेता शामिल होंगे. .
बता दें कि, इस मीटिंग के पहले कई बार ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि, जदयू का अध्यक्ष ललन सिंह या उपेन्द्र कुशवाहा में से किसी को बनाया जा सकता है. हालांकि, अब तक इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री का कहना है कि, जो भी विषय होगा उस पर चर्चा होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो हम आए हैं, बातचीत होगी तब मीटिंग के बाद बताएंगे.
Comments are closed.