City Post Live
NEWS 24x7

6 सितंबर को JDU की पहली चुनावी रैली, सीएम नीतीश कुमार करेगें संबोधित

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : JDU की चुनावी तैयारी जोरशोर से चल रही है. 6 सितंबर को JDU अपनी चुनावी रैली की शुरुआत करने जा रहा है प्रदेश के मंत्री संजय झा और अशोक चौधरी के अनुसार पार्टी 6 सितंबर को अपनी पहली रैली की शुरुआत करेगी. इस पहली रैली को सीएम नीतीश कुमार JDU  लाइव के नाम एप्प के जरिये संबोधित करेंगे.

अशोक चौधरी ने बताया कि JDU  लाइव एप्प का 2 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. 6 सितंबर को इस एप्प के माध्यम से पहली रैली को संबोधित करेगें. इस दौरान  मुख्यमंत्री सीधे प्रदेश के एक लाख लोगों से जुडेंगे.गौरतलब है कि विपक्ष के तमाम विरोध के बावजूद चुनाव आयोग ने बिहार विधान सभा चुनाव समय पर ही कराये जाने के संकेत दिये है. इसे लेकर चुनाव आयोग द्वारा पिछले दिनों गाइडलाइन भी जारी किया गया था.

चुनाव आयोग के इस संकेत के बाद प्रदेश के सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जुट गये है. नेताओं की ओर से दल-बदल का सिलसिला भी जारी है.सीटों का बटवारा भले नहीं हुआ है लेकिन अभी से संभावित प्रत्याशियों को चुनाव क्षेत्र में भेंज दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.