बीजेपी सांसद के बयान पर जेडीयू का पलटवार-‘ हमारी हैसियत कम करके मत आंकिए’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू और बीजेपी के बीच के रिश्तों में एक बार फिर तल्खी बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल इस बार मामला बीजेपी सांसद के बयान के बाद गरमाया है। बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा था कि बीजेपी के साथ अपने फायदे के लिए सहयोगी जुड़ते हैं। इस बयान पर पलटवार करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा है कि बीजेपी को हमारी ताकत का पता है। बिहार में बिना जेडीयू के सहयोग से बीजेपी बड़ी जीत हासिल नहीं कर सकती है।
त्यागी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी जब अकेले चुनाव लड़ी थी तो उसका क्या हाल हुआ था उसे पता है। वहीं लोकसभा चुनाव में जो 39 सीटों पर जीत हुई है उसमें जेडीयू का बड़ा योगदान है। हमारे साथ गठबंधन का ही नतीजा है कि एनडीए 40 में 39 सीट पर काबिज है। बता दें कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने सहयोगी जेडीयू पर बड़ा हमला बोला है।
उन्होंने कहा है कि बीजेपी को बिहार में अपने बल पर चुनाव लड़ना चाहिए। गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि जब बीजेपी के पक्ष में हवा होती है तो सहयोगी उसका लाभ लेने के लिए आ जाते हैं। यह समझौता कुर्सी पर बने रहने के लिए होता है न कि नीति और सिद्धांतों के लिए।
Comments are closed.