जदयू का बड़ा हमलाः जातीय नरसंहार, आकंठ भ्रष्टाचार राजद की राजनीतिक विरासत’
सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी मौसम में जब सियासी लोग भाषायी मर्यादा को लांघ रहे हैं तो राजनीति और गरमा रही है। हांलाकि हाल के दौर में सियासत में अब यह रिवाज सा है कि चुनावी मौसम में अक्सर जब राजनीतिक दुश्मनों के प्रति तल्खी बढ़ती है तो फिर जुबान फिसल जाती है। भाषा को लेकर जदयू ने राजद को अब आत्म निरीक्षण की नसीहत दी है। नसीहत के बहाने राजद पर हमला भी किया है। जदयू के नेता अशोक चैधरी ने ट्वीट किया कि ‘बिहार में राजद की राजनीतिक विरासत जातीय नरसंहार, आकंठ भ्रष्टाचार, शैक्षणिक कदाचार, कलंकित सरकार, युवओं को किया बेरोजगार। नीतीश जी की सरकार समृद्ध बिहार के निर्माण में जुटी है तो राजद अड़ंगा लगा, ओक्षे शब्दावली का प्रयोग कर आक्षेप लगाती है। इसलिए राजद को आत्म निरीक्षण करना चाहिए।’
बिहार में राजद की राजनीतिक विरासत
* जातीय नरसंहार
* आकंठ भ्रष्टाचार
* शैक्षणिक कदाचार
* कलंकित सरकार
* युवाओं को किया बेरोजगारनीतीश जी की सरकार समृद्ध बिहार के निर्माण में जुटी है तो राजद अड़ंगा लगा,ओछे शब्दावली का प्रयोग कर आक्षेप लगती है।इसलिए @RJDforIndia आत्मनिरीक्षण करे
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) December 18, 2018
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव को इससे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने भी भाषा को मर्यादित रखने की नसीहत दी थी। बीजेपी को लेकर जब राजद के विधायक भाई विरेन्द्र का आपत्तिजनक बयान सामने आया था तब भी बिहार की राजनीति गरमा गयी थी।
Comments are closed.