City Post Live
NEWS 24x7

बीजेपी से ज्यादा सीट चाहिए नहीं तो जेडीयू अकेले लड़ेगा लोक सभा चुनाव

बीजेपी ज्यादा सीटें चाहती है तो अकेले लड़े चुनाव ,सहयोगियों की क्या जरुरत :संजय सिंह

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : चहरे और सीटों के बटवारे को लेकर बीजेपी जेडीयू में घमाशान तेज हो गया है.अब जेडीयू ने साफ़ कर दिया है कि सबसे ज्यादा सीटों पर वह चुनाव लडेगा वर्ना बीजेपी को लड़ना होगा अकेले चुनाव.जेडीयू के प्रमुख प्रवक्ता संजय सिंह ने साफ़ कह दिया है कि जेडीयू को बीजेपी से ज्यादा लोक सभा और विधान सभा सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लडेगी. संजय सिंह ने कहा कि इससे कम पर समझौता की कोई गुंजाईश नहीं.संजय सिंह ने बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह द्वारा पिछले दिनों सभी जीती हुई सीटों पर चुनाव लड़े  जाने के बयान पर संजय सिंह ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो बीजेपी सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ ले ,उसे सहयोगी दलों की क्या जरुरत है ?

संजय सिंह ने बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह गिरिराज सिंह के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को अपने ईन बडबोले नेताओं पर लगाम लगानी चाहिए.ये बडबोले नेता अनाप शनाप बयान देकर माहौल ख़राब कर रहे हैं.संजय सिंह ने गिरिराज सिंह को भाई भाई को लड़ने वाला नेता बताते हुए कहा कि ऐसे नेताओं के अनर्गल बयानबाजी से एनडीए कमजोर हो रहा है.संजय सिंह ने कहा कि 20 15 के चुनाव परिणाम को बीजेपी को नहीं भूलना  चाहिए जब उसने अकेले विधान सभा चुनाव लड़ा था, तो क्या हश्र हुआ . जेडीयू के साथ गठबंधन के साथ भी बीजेपी दो चुनाव लड़कर नतीजा देख चुकी है. संजय सिंह ने कहा कि बिहार में जेडीयू बड़ा भाई है न कि बीजेपी .बड़ा भाई होने के नाते जेडीयू  बीजेपी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लडेगी .

संजय सिंह के बयान को जेडीयू का स्टैंड माना जा रहा है .ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव में नीतीश कुमार को चेहरा बनाने और ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने के अपने स्टैंड से जेडीयू पीछे हटाने को तैयार नहीं. अगर बात नहीं बनी तो जेडीयू बहुत जल्द बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के नाम पर आन्दोलन खड़ा कर केंद्र सरकार की नींद उड़ा देगी .जेडीयू के प्रमुख प्रवक्ता संजय सिंह ने साफ़ कर दिया है कि बिहार में चुनाव चाहे लोक सभा का हो या फिर विधान सभा का,चुनावी चेहरा एनडीए का नीतीश कुमार का ही होगा .

 

 

 

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.