City Post Live
NEWS 24x7

केंद्रीय मंत्रिमंडल में JDU होगी शामिल, RCP सिंह ने कहा-सीएम नीतीश तय करेंगे नाम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मोदी कैबिनेट के विस्तार में इसबार JDU के शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी. जिसपर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP ने मुहर लगा दी है. आरसीपी सिंह ने सोमवार को कहा कि जब भी केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जेडीयू उसमें शामिल होगा, इसमें कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने की संख्या पर कोई विवाद नहीं है और समय आने पर बैठकर बातचीत हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में किन नेताओं को जगह दी जाएगी ये फैसला सीएम नीतीश करेंगे.

बता दें इससे पहले RCP सिंह ने कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. जेडीयू के लोकसभा में 16 सांसद हैं. अब उन्‍होंने कहा है कि हर चीज में फार्मूला नहीं होता. इस बयान के बाद ये तो साफ़ हो गया है कि JDU कैबिनेट में शामिल होने जा रही है. लेकिन उन्होंने संख्याओं को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं. जिसमें संख्याओं को लेकर बातचीत होगी.

गौरतलब है कि JDU के मंत्रिमंडल में शामिल होने का ऑफर तब भी मिला था जब नरेंद्र मोदी की सरकार बन रही थी, लेकिन JDU ने मंत्रिमंडल में मात्र एक सीट लेने से इनकार कर दिया था. सूत्रों के अनुसार तब ललन सिंह और आरसीपी सिंह में से किसी एक को मंत्री बनाकर नीतीश कुमार एक को नाराज नहीं करना चाहते थे. अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में एक से ज़्यादा सीट JDU को देने को तैयार हैं, तो बात बनती दिखाई दे रही है. यही वजह है कि कैबिनेट में शामिल होने की बात को सही करार दे दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.