कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुक़दमा दायर किये जाने का JDU ने किया स्वागत.
सिटी पोस्ट लाइव : JNU के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष, CPI के नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ केजरीवाल सरकार द्वारा देशद्रोह का मुक़दमा चलाये जाने की अनुमति दिए जाने का बिहार सरकार ने स्वागत किया है.अभीतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है ,लेकिन उने कैबिनेट के मंत्री श्रवन कुमार ने कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का मुक़दमा चलाये जाने के फैसले का स्वागत किया है.
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार ने देशहित में यह फैसला लिया है, इसका स्वागत किया जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि जो भी समाज और देश को तोड़ने वाला भड़काऊं बयान देता है, समाज में उतेजना फैलाने का काम करता है उसके खिलाफ कठोर से कठोर कारवाई होनी चाहिए.मंत्री ने कहा कि देश में शान्ति, अमन चैन ,प्रेम और भाईचारा चाहिए. इसे जो भी तोड़ेगा उसके खिलाफ कानूनी कारवाई होगी.मंत्री ने कहा कि देश को तोड़ने वाली जो भी शक्तियां हैं, देश के अंदर भाईचारे का माहौल बिगड़ने वाले लोग हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कारवाई होनी चाहिए.
अपने खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने पर कन्हैया कुमार ने दिल्ली सरकार को धन्यवाद देते हुए सत्यमेव जयते कहा है. कन्हैया ने ट्वीट किया है, “दिल्ली पुलिस और सरकारी वकीलों से आग्रह है कि इस केस को गंभीरता से लिया जाए, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और TV वाली आपकी अदालत की जगह क़ानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए. सत्यमेव जयते.”कन्हैया कुमार ने यह भी कहा है कि इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की ज़रूरत है ताकि देश को पता चले कि कैसे इस क़ानून का दुरुपयोग राजनीतिक लाभ और बुनियादी मसलों को भटकाने के लिए किया जाता है.
Comments are closed.