City Post Live
NEWS 24x7

राम मंदिर को लेकर JDU के तेवर तल्ख़, RCP सिंह बोले – राम मंदिर पर फैसला कोर्ट या आपसी सहमति से

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

राम मंदिर को लेकर JDU के तेवर तल्ख़, RCP सिंह बोले – राम मंदिर पर फैसला कोर्ट या आपसी सहमति से

सिटी पोस्ट लाइव : पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के नतीजे प्रतिकूल आने के साथ ही बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू के तेवर कड़े हो गए हैं. अबतक बीजेपी के राम मंदिर के राग पर चुप्पी साधने वाले जेडीयू ने बोलना शुरू कर दिया है. जेडीयू महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने कहा है कि 1996 में जब समता पार्टी और बीजेपी का गठबंधन हुआ था. तब से हमारा स्टेंड साफ है कि राम मंदिर का निर्माण या तो कोर्ट के फैसले के आधार पर होगा या फिर आपसी सहमति से होना चाहिए. कोई तीसरा रास्ता नहीं हो सकता है.

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर आरसीपी सिंह ने कहा कि  हर राज्य में अलग-अलग परिस्थितियां होती है. इस चुनाव में सबसे अच्छी बात हुई है, जिसको समझा बहुत जरूरी है. हिन्दुस्तान में लोकतंत्र बहुत मजबूत है. याद कीजिए इससे पहले जब चुनाव होते थे, तब विपक्ष सबसे ज्यादा अटैक इवीएम और चुनाव आयोग पर करते थे. लेकिन इस बार किसी ने भी इवीएम मशीन पर सवाल नहीं उठाया है, जो बहुत अच्छी बात है. लोकतंत्र में जीत-हार तो होता रहता है.

आरसीपी सिंह ने कहा कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका एनडीए में अहम है. जेडीयू प्रेशर प्रॉलिटिक्स में विश्वास नहीं रखती है. हमारा स्पष्ट एजेंडा बिहार को विकसित करना है. हम लोग एनडीए में रहकर ये काम कर रहे हैं.गौरतलब है कि एलजेपी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान भी बीजेपी को राम मंदिर जैसे मुद्दों से अलग रहने की नसीहत दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि विकास की जगह जब राम और हनुमान की बात होने लगती है तो कहीं न कहीं जनता कन्फ्यूज होने लगती है. जाहिर है अब बीजेपी राम मंदिर को अपना सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा नहीं बना पायेगी और ना ही इसके लिए अध्यादेश ला पायेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.