नालंदा : विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने शुरू किया प्रशिक्षण शिविर
सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा चुनाव पूर्व कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में जदयू का “सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान” के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शिविर शुरू हो गया. प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के 400 से अधिक कई जदयू के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. प्रशिक्षण शिविर का उद्घघाटन राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह और हरिवंश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू के यह प्रशिक्षण शिविर काफी महत्वपूर्ण है और इस प्रशिक्षण शिविर में जदयू के पदाधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण करने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस तरह की प्रशिक्षण शुरू किया गया. इधर राज्यसभा सांसद हरिवंश सिंह ने कहा कि जदयू इस बार काफी अच्छी और पूरी तरह से तैयार होकर विधानसभा चुनाव में कूदने का काम करेंगी. इसको लेकर कार्यकार्यकर्ताओं और अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बता दें 28 जनवरी को JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में सभी जिलाध्यक्षों और मास्टर ट्रेनरों के साथ एक बैठक करेंगे. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होगी. जाहिर है आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. मैदान में उतरने से पहले सांगठनिक ढांचा और उनके कार्यकर्त्ता पूरी तरह से तैयार रहें, इसके लिए लगातार पार्टी के बड़े नेता लगे हुए हैं.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.