जेडीयू का ‘ऑपरेशन फ्लश’ शुरू, जिलों में घूम रहे हैं प्रवक्ता
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर उंगुली उठानेवाले विरोधियों से निबटने के लिए जेडीयू ने अपने सभी प्रवक्ताओं को काम पर लगा दिया है. सभी प्रवक्ता जिला जिला घूम घूम कर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. इस प्रेस कांफ्रेंस का मकसद बिहार में हो रहे अपराधिक वारदातों के लिए आरजेडी को उम्मीदवार ठहराना है. जेडीयू प्रवक्ता लोगों को ये समझा रहे हैं कि किस तरह से आरजेडी के लोग अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उसका विडियो बनाकार वायरल कर आतंक फैलाना चाहते हैं. जेडीयू ने इस अभियान को “ऑपरेशन फ़्लश” का नाम दिया है.
नीतीश कुमार बढ़ते अपराधिक वारदातों को लेकर इन दिनों लगातार विरोधियों के निशाने पर हैं. शायद ही ऐसा कोई दिन होता हो जब विरोधी उनके ऊपर निशाना नहीं साधते हों.सबसे ज्यादा आजकल अपराधिक वारदातों और महिलाओं से छेड़छाड़ और बलात्कार के वायरल विडियो को लेकर विपक्ष निशाना साधता रहता है. इसी को काउंटर करने के लिए जेडीयू के तमाम प्रवक्ता जिलों के दौरे पर हैं. प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. आरजेडी पर बिहार को बदनाम करने का आरोप लगा रहे हैं.नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं.
जेडीयू के ऑपरेशन फ़्लश पर हमला करते हुए आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि नीतीश का इक़बाल ख़त्म हो गया है. इसलिए अब ऑपरेशन फ़्लश चलाएं या फिर कुछ और कुछ भी नहीं बदलने वाला.
Comments are closed.