धारा 370 हटाने पर क्या करेगें नीतीश कुमार, अभीतक तय नहीं है JDU का स्टैंड
सिटी पोस्ट लाइव : धारा 370 और अनुच्छेद 35 A से छेड़छाड़ करने के बीजेपी के एलान से बिहार के मुख्यमंत्री की नाराजगी से बीजेपी के नेता बेपरवाह हैं. बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये हमारा चुनावी घोषणा पत्र में था और इसे हम किसी भी कीमत पर हटाएगें. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि धारा 370 के साथ बीजेपी छेड़छाड़ करेगी और अनुच्छेद 35 A को हटाएगी.
आज फिर से जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा तो उन्होंने फिर से दुहराया कि पार्टी का जो स्टैंड धरा 370 को लेकर और राम मंदिर को लेकर था, वह आज भी कायम है. लेकिन मुख्यमंत्री ने ये साफ़ नहीं किया कि बीजेपी धरा 370 हटाएगी तो जेडीयू बीजेपी के साथ रहेगी या फिर छोड़ देगी. गौरतलब है कि जेडीयू के राष्ट्रिय महासचिव केसी त्यागी ने पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में कहा था कि जेडीयू धरा 370 को हटाएगी तो बीजेपी के साथ रहते हुए भी जेडीयू इसका विरोध करेगी.
जाहिर जेडीयू मौके का इंतज़ार कर रही है. जबतक वह दूसरा रास्ता अपने लिए चुन नहीं लेती है तबतक अपना स्टैंड क्लियर नहीं करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन की तरफ से ऑफर तो मिल चूका है लेकिन बात तबतक नहीं बनेगी जबतक कि मनमाफिक समझौता नहीं हो जाता. नीतीश कुमार फिर से सीएम बनने के लिए तो आरजेडी के साथ जायेगें नहीं .वो तभी बीजेपी का साथ छोड़ेगें जब महागठबंधन में उन्हें बतौर मोदी के विकल्प के रूप में प्रोजेक्ट किये जाने को लेकर सहमति बनेगी.
Comments are closed.