जेडीयू प्रवक्ता का बयान-‘बर्थडे पार्टियों में शिकरत करने वाले बीजेपी नेताओं की कोई उपलब्धि नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू और बीजेपी के बीच जंग जारी है। हांलाकि यह घमासान काफी पहले से चल रहा है। बीजेपी में उन नेताओं की फेहरिस्त लगातार बढ़़ी है जो सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर होते हैं। उनकी ओर से आने वाले बयानें ने पहले हीं दोनों दलों के रिश्ते तल्ख किये हैं। अब पटना में जलजमाव और रावण वध समारोह से बीजेपी नेताओं के दूर रहने को लेकर भी दोनों दलों का झगड़ा बढ़ गया है। इस बीच जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने बीजेपी नेताओं पर बड़ा हमला किया है। सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए अरविंद निषाद ने कहा कि जो नेता रावण वध समारोह से दूर रहे उन्होंने वजह बतायी है कि वे क्यों दूर रहे।
अरविंद निषाद ने बीजेेपी सांसद रामकृपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि रामकृपाल यादव इतने दिनों से पटना का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उनको बताना चाहिए कि जलजमाव के लिए आजतक उन्होंने क्या किया है। इनलोगों की जवाबदेही बनती है।
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के नेता मुसीबत के वक्त आमलोगों के बीच नहीं दिखते इसलिए अब लोगों का विरोध उन्हें झेलना पड़ रहा है। कुम्हरार के विधायक अरूण सिन्हा को आम जनता ने घेर लिया। रविशंकर प्रसाद को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। आम जनता के साथ उनकी मुसीबतों में खड़ा होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बर्थ डे में, रिसेप्शन में जरूर शिरकत करते हैं लेकिन उनके नाम कोई उपलब्धि नहीं है।
Comments are closed.