सिटी पोस्ट लाइवः आज आरजेडी के स्थापना दिवस के दिन बिहार की सियासत एक बार फिर गर्म है। सुबह-सुबह पटना में तेजस्वी के खिलाफ कई जगहों पर एक पोस्टर दिखा जिसमें उन्हें फेलस्वी यादव बताया गया है और उनके कथित संपत्तियों को लेकर हमला किया गया। पोस्टर में दावा किया गया कि यह अभी झांकी है फिल्म बाकी है। हांलाकि यह पोस्टर किसने लगाया यह स्पष्ट नहीं है और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि जेडीयू की ओर से यह पोस्टर नहीं लगवाया गया है लेकिन जिसने भी यह पोस्टर लगाया है वो लालू परिवार की असलियत जानता होगा।
वो लालू परिवार का इतिहास भूगोल जानता होगा। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव मंहगाई, प्रवासी मजदूरों को लेकर तेजस्वी यादव मार्च कर रहे हैं। वे पढ़ते लिखते नहीं है वे ट्वीटर बबुआ हैं ये पढ़ते लिखते नहीं है तेजस्वी को जानकारी नहीं है। प्रवासियों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने जो कुछ भी किया है वो देश के लिए नजीर बन गया है।
मनरेगा में जितने लोगों को नौकरी मिली वो कोई सोंच नहीं सकता था। नीतीश कुमार काम करते हैं बोलते कम है। संजय सिंह ने कहा कि जेडीयू चुनाव की तैयारी में मुस्तैदी से जुटी हुई है। आरजेडी की 2010 में जो स्थिति हुई थी उससे भी बदत्तर स्थिति होने वाली है।
Comments are closed.