सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जुटे हैं.चुनाव तैयारी को लेकर बीजेपी-जेडीयू सबसे आगे है. दोनों पार्टियाँ लगातार वर्चुअल मीटिंग और सभाएं तो कर ही रही हैं अब जेडीयू का चुनावी पोस्टर भी सामने आ गया है. वर्चुअल मीटिंग के बाद अब जेडीयू ने ऑनलाइन पोस्टर भी जारी किया है. सीएम नीतीश के नाम पर जनता तक पहुंचने के लिए इस बार नया स्लोगन गढ़ा गया है. जेडीयू ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा है कि विकास पथ पर चल पड़ा बिहार, मैं उसकी ही कतार में हूं, बिहार के विकास में, मैं छोटा सा भागीदार हूं… हां मैं नीतीश कुमार हूं.
बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. विपक्षी पार्टियों ने कोरोना माहामारी से बिहार के बिगड़े हालात के बीच चुनाव टालने की बात कह रहे हैं. एनडीए के पार्टनर लोजपा चीफ चिराग पासवान ने भी विपक्ष के साथ सुर मिलाते हुए कोरोना काल में चुनाव करवाने पर असहमति जताई है. उधर चुनाव आयोग ने भी बिहार की राजनीतिक पार्टियों से कोरोना महामारी के बीच चुनाव प्रचार के तरीकों को लेकर राय मांगी है.
चुनाव आयोग की तैयारी जारी है.कल भी चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी.सभी दलों ने अपनी अपनी राय दे दी है.विपक्ष कोरोना के संक्क्रमण को आधार बनाकर चुनाव तलने की मांग कर रहा है वहीं सत्ताधारी दल बीजेपी-जेडीयू की तरफ से एक फेज में यानी एक ही दिन में पुरे बिहार में चुनाव कराये जाने की मांग की गई है.चुनाव आयोग तमाम संभावनाओं पर विचार कर रहा है.
Comments are closed.