City Post Live
NEWS 24x7

फिर से विधान सभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में आने को तैयार JDU.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :राज्य में विधानसभा चुनाव-2020 को लेकर एनडीए में JDU एकबार फिर से बड़े भाई की भूमिका निभाने की तैयारी में जुटा है. एनडीए नेताओं ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर यह चुनाव लड़ा जायेगा. यह स्पष्ट होने के बाद से ही एनडीए में JDU का कद बड़ा हो चुका है. अब मामला एनडीए में सीटों की संख्या को लेकर उलझा हुआ है.

JDU  फिलहाल BJP और LJP की तरफ से सीटों का मसला सुलझने का इंतजार कर रही है. इसी कारण पार्टी ने अपना पत्ता नहीं खोला है. सूत्र बताते हैं कि JDU 2010 के विस चुनाव के फार्मूले 141:102 को ही इस चुनाव में आधार बनाना चाहता है. उस बार जितनी सीटें JDU को मिली थी, एनडीए घटक दलों के समझौते में भले ही यदि इतनी सीटें नहीं मिलती है, तब भी JDU  एनडीए में सबसे अधिक सीट पाना और उम्मीदवार खड़े करना चाहती है.

सूत्रों का कहना है कि एनडीए के घटक दलों में अगले सप्ताह तक सीटों को लेकर तालमेल होने की संभावना है. सात सितंबर की अपनी वर्चुअल रैली को सफलतापूर्वक करने के बाद अब JDUसीटों के बटवारे को अंतिम रूप देने में जुट गया है. पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच इस संबंध में चर्चा शुरू हो चुकी हैं.

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर दावेदारी के लिए JDU  प्रदेश मुख्यालय में प्रतिदिन बायोडाटा लेकर नेता पहुंच रहे हैं. सूत्रों के अनुसार अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं का राजधानी का दौरा तेज हो चुका है. हालांकि, सभी नेताओं को समय पर विचार होने का संदेश दिया जा रहा है. साथ ही चुनाव प्रचार प्रसार में बेहतर तरीके से जुड़ जाने का भी संदेश दिया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.