तेजस्वी की नैतिकता पर जेडीयू का सवाल-‘होटवार के कैदी नंबर 3351 को अब भी आदर्श मानते हैं ‘बउआ’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक तरफ विपक्ष बिहार सरकार को घेर रहा है तो दूसरी तरफ राजवल्लभ यादव को लेकर सूबे की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू राजद पर हमलावर है। आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जा चुके हैं और सजा के एलान के बाद उन्हें रांची के होटवार जेल भेजा गया था लेकिन मौजूदा वक्त में तबियत बेहद नासाज होने की वजह से रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है। वहीं नवादा से राजद के विधायक रहे राजवल्लभ यादव को नाबालिग से रेप मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया और उम्रकैद की सजा सुनायी थी। लालू और राजलल्लभ यादव को लेकर जदयू लगातार राजद और तेजस्वी यादव पर हमलावर है। आज जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने टवीट किया और तेजस्वी यादव पर हमला बोला.
अदालत ने @RJDforIndia MLA राजवल्लभ को दुष्कर्मी करार कर,सजायाफ्ता बना दिया,विधानसभा ने कानूनसम्मत करवाई कर दी..परन्तु होटवार के कैदी नं3351की विरासत संभाल रहे'बउआ'की नैतिकता देखिये,अभी भी उन्हें अपना आदर्श बनाये रखे हैं।
यही है RJD का राजनीतिक चेहरा व नैतिकता.!#Congress #Rlsp
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 27, 2018
अपने ट्वीट में नीरज कुमार ने लिखा कि-‘ अदालत ने राजद एमएलए को दुष्कर्मी करार देकर सजायाफ्ता बना दिया, विधानसभ ने कानून सम्मत कार्रवाई कर दी…परन्तु होटवार के कैदी नंबर 3351 की विरासत संभाल रहे ‘बउआ’ की नैतिकता देखिए, अभी भी उन्हें अपना आदर्श बनाए रखें हैं। यही है राजद का राजनीतिक चेहरा व नैतिकता!’ जाहिर है बिहार में अपराध की घटनाएं सरकार पर हमले का विपक्षी हथियार है तो दूसरी तरफ लालू और राजवल्लभ यादव को जदयू ने तेजस्वी यादव और राजद पर निशाना साधने के लिए अपना हथियार बनाया है।
Comments are closed.