नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात पर अब जेडीयू को देनी पड़ी है सफाई, कहा-‘चिंता न करे बीजेपी’
सिटी पोस्ट लाइवः पिछले तीन-चार दिनों में बिहार की राजनीति कितनी बदल गयी है उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिहार के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर अब जेडीयू को सफाई देनी पड़ी है। दरअसल बिहार विधानमंडल सत्र के दूसरे और तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से बंद कमरे में मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे थे और यह भी कहा जा रहा था कि आरजेडी और जेडीयू के बीच नजदीकियां बढ़ रही है। अब जेडीयू की ओर से इस मामले पर सफाई आयी है।नाराय़ण सिंह ने कहा कि NRC-NRP पर दोनों का साथ आना लोकतंत्र की मजबूती की मिसाल है। जनता के हितों के मुद्दों पर जब-पक्ष विपक्ष साथ खड़े होते है तो इसे राजनीति के चश्में से नहीं देखा जाना चाहिए।
वहीं उन्होनें ये भी कहा कि बीजेपी कही से भी असहज नहीं है। एनडीए एकजुट हैं और विपक्ष के मुकाबले मजबूती से खड़ा है।वशिष्ठ नाराय़ण सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ हो कई बार हो चुका है कि पक्ष-विपक्ष मिलकर एक साथ खड़े हुए हैं। उन्होनें कहा कि यहीं लोकतंत्र की खासियत है। जनता कि हितों पर सब साथ मिल कर खड़े हो तो लोकतंत्र मजबूत होता है।
Comments are closed.