City Post Live
NEWS 24x7

बिहार से बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं जेडीयू, इन चार राज्यों में अकेले लड़ेगी चुनाव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार से बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं जेडीयू, इन चार राज्यों में अकेले लड़ेगी चुनाव

सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी और जेडीयू की दोस्ती बिहार तक हीं सीमित है। बिहार से बाहर बीजेपी से उसकी कोई दोस्ती नहीं होगी। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि जेडीयू झारखंड, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू काश्मीर का चुनाव अकेले लड़ेगी। जेडीयू के इस फैसले की वजह यह भी हो सकती है कि बिहार से बाहर अरूणाचल प्रदेश में पार्टी को अपेक्षा से ज्यादा बेहतर सफलता मिली है। अरूणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 6 सीटें जीती है और वहां प्रमुख विपक्षी पार्टी की भूमिका में है। अरूणाचल में जेडीयू को चुनाव आयोग ने राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता दे दी है।

इसी उत्साह में जेडीयू ने संभवतः 4 राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में इस बात पर मुहर लगी है कि बिहार के बाहर जेडीयू एनडीए से अलग होकर अपने को विस्तारित करने के लिए अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़े। हालांकि इस पर अंतिम फैसला अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को कार्यकारिणी ने इस बात के लिए अधिकृत किया है कि वह इन सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक कर अंतिम फैसला लें।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन चुनाव और उसके कैलेंडर को लेकर भी कार्यक्रम तय कर लिया गया है। जेडीयू की इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी और फिलहाल इस बैठक से यह बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि जेडीयू बिहार से बाहर चार राज्यों में चुनाव लड़ेगी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.