सिटी पोस्ट लाइव: मोदी कैबिनेट का विस्तार हाल ही में कर दिया गया है. वहीं, कैबिनेट में बिहार से आरसीपी सिंह और पशुपति पारस मंत्रिमंडल में शामिल किये गए हैं. इस बीच जदयू सांसद ललन सिंह को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि वे कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ जदयू से आरसीपी सिंह को केवल मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. इसके बाद से खबरें सामने आ रही थी कि ललन सिंह काफी नाराज हैं. वहीं, अब उनका बड़ा बयान सामने आया है.
दरअसल, सांसद ललन सिंह ने कहा कि, 2019 में तबके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फैसला लिया और 2021 में अब के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फैसला लिया. इसके लेकर अब किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है. पार्टी ने जो फैसला लिया, सो लिया. यह फैसला सबको मान्य है. साथ ही कहा कि, अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार नहीं बल्कि आरसीपी सिंह हैं. आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार और पार्टी ने अधिकृत किया था कि वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर फैसला लें. इसी के आधार पर उनके पास जो भी प्रस्ताव आया उसको लेकर उन्होंने फैसला किया.
बता दें कि, कल ललन सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात की. जिसके बाद भी कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे. हालांकि, उस दौरान भी उन्होंने मीडिया को कहा था कि यह एक औपचारिकतापूर्ण मुलाकात थी और इसे राजनीति से ना जोड़ा जाए. इसके साथ ही नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के बीच की दूरी को लेकर भी कई तरह के कयास लग रहे हैं.
Comments are closed.