City Post Live
NEWS 24x7

JDU विधायक फेसबुक पर युवती को देखना चाहते हैं नंगा, दो बार अश्लील पोस्ट किया शेयर

विधायक के फेसबुक वॉल से अर्धनग्न महिला की तस्वीर हुई शेयर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

JDU विधायक फेसबुक पर युवती को देखना चाहते हैं नंगा, दो बार अश्लील पोस्ट किया शेयर

सिटी पोस्ट लाइव, स्पेशल : राज्य में नारीजात पूरी तरह से निशाने पर पर है। बीते कुछ महीनों पर गौर करें, तो महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हालांकि सुशासन बाबू इसको लेकर किसी प्रकार की कौताही बर्दास्त नहीं कर रहे हैं। पुलिस इस प्रकार के मामले में गम्भीरता से एक्शन भी ले रही है कारवाई भी हो रही है। लेकिन इसबार का मामला बेहद हैरतअंगेज और चौंकाने वाला है। इसबार सत्ताधारी दल के विधायक ने सारी वर्जनाएं और सीमाएं तोड़ दी है।  सहरसा के सोनवर्षा राज के जदयू विधायक रत्नेश सदा की करतूत देखिए कि वे फेसबुक पर महिला की नंगी तस्वीर देखने के लिए बाबले हो गए। विधायक जी ने फेसबुक के उस पोस्ट को दो बार शेयर किया है जिसमें महिला की अर्धनग्न तस्वीर को शेयर करने पर पूरी तरह नग्न हो जाने की बात कही गई है। विधायक जी की अक्ल को हम दाद देते हैं कि उन्होंने यह सोच कर उसको शेयर किया कि सच में महिला नंगी हो जाएगी तो फिर क्या कहने। यह आरोप लेकर हम नहीं आये हैं बल्कि यह वाक्या है सहरसा जिले के सोनवर्षा राज विधानसभा के जदयू विधायक रत्नेश सदा के फेसबुक वॉल का। दरअसल विधायक जी के फेसबुक वॉल से 27 जुलाई को एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें एक महिला अर्धनग्न तस्वीर को शेयर करने पर पूरी तरह से उसके नग्न हो जाने की बात कही गई है। विधायक जी के इस फेसबुक वॉल से वह पोस्ट शेयर कर दिया गया है।इतना ही नहीं कोई एक बार नहीं बल्कि दो बार पोस्ट शेयर किया गया है, यह सोच कर कहीं महिला सच में नंगी तो नहीं दिखने लगेगी।ऐसा नहीं है कि यह कोई पहला वाक्या है इससे पहले 4 फरवरी को भी विधायक जी के वॉल से इस प्रकार का पोस्ट शेयर किया जा चुका है। ऐसे में अहम सवाल यह है कि क्या विधायक जी, ऐसी सोंच के साथ हमारा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमने इस विषय पर विधायक जी से बात की तो उन्होंने हमें अपने घर बुलाया। लेकिन हमारे दिए गए समय पर वह अपने आवास पर उपलब्ध नहीं थे। वे सहरसा से पटना के लिए रवाना हो चुके थे। उनके छोटे भाई श्यामसुंदर सदा से हमारी मुलाकात हुई।

इस दौरान हमने मोबाइल पर उनसे बात की तो उन्होनें कहा कि उनको फेसबुक ठीक से चलाना भी नहीं आता है। किसी ने उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा किया है। अचानक पटना के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने हमसे माफी मांगी। विधायक के भाई श्यामसुंदर सदा ने कहा कि वे अपने भाई के साथ सबसे ज्यादा रहते हैं। उनके भाई सादगी पसंद और धार्मिक हैं। वे ऐसा कभी नहीं कर सकते हैं। वैसे विधायक जी के कई फेसबुक आईडी बने हुए हैं। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को खुद से इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और आईटी सेल से जांच करवाकर सच सामने लाना चाहिए कि रत्नेश सदा ने यह दिलफेंक कारनामा खुद से किया है, या यह उनको फंसाने और बदनाम करने की साजिश तो नहीं है। वैसे जदयू में रसिया विधायक की कोई कमी नहीं है।

सहरसा से पीटीएन मीडिया न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.