जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह का इस्तीफा, सिस्टम से नाराज होकर छोड़ी पार्टी

City Post Live - Desk

जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह का इस्तीफा, सिस्टम से नाराज होकर छोड़ी पार्टी

सिटी पोस्ट लाइवः अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सिवान के बरहड़िया से जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह एक बार फिर चर्चा में है। आज उन्होंने न सिर्फ आमलोगों को बल्कि अपनी पार्टी को भी चैंका दिया है। विधायक ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। विधायक श्याम बहादुर सिंह ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के घर पर जाकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक वे सिस्टम से नाखुश हैं हांलाकि उनकी नाराजगी का कारण विस्तार से अभी सामने आना बाकी है।

बताया जाता है कि श्याम बहादुर सिंह जब अपना इस्तीफा सौंपने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर गये तो वे अपने घर पर नहीं थे। आपको बता दें कि श्याम बहादुर सिंह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी वे हाथी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचते हैं तो कभी बार बालाओं के साथ उनके ठुमके वायरल हो जाते हैं।

Share This Article