JDU के बाहुबली MLA पप्पू पाण्डेय ने दी तेजस्वी यादव को चुनौती.
कहा- आप पटना से गोपालगंज मार्च करिए ,मैं गोपालगंज से आपके घर पटना के लिए मार्च करूँगा .
सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज जिले के कोचायकोट से JDU विधायक पप्पू पाण्डेय आखिरकार मंगलवार की शाम 6 बजे सामने आये.उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर गोपालगंज ट्रिपल मर्डर कांड से उनका कोई संबंध साबित हो तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया जाए.उन्होंने कहा कि वगैर किसी प्रमाण के जिस तरह से पुलिस ने उनके बड़े भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया वो भी वगैर किसी अपराध के.पप्पू पाण्डेय ने कहा कि उनके घर के अन्दर बाहर का सीसीटीवी फूटेज अगर पुलिस देख लेती तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता.
पप्पू पाण्डेय ने कहा कि उनके रिश्तेदारों की हत्या की जा रही है लेकिन पुलिस ने अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया.उन्होंने कहा कि मेरे रिश्तेदार शम्भू मिश्र की हत्या आज से 17 दिन पहले गोली मरकर कर दी गई.चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर 6 लोगों को नामजद बनाया गया लेकिन आजतक गिरफ्तारी नहीं हुई.लेकिन RJD नेता के घर पर उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत हमला किया गया तो उनके भाई और भतीजे की वगैर किसी जांच के गिरफ्तारी तुरत हो गई.पप्पू पाण्डेय ने कहा कि उनकी सरकार न किसी को फंसाती है और ना ही किसी को बचाती है.जो अपराध करेगा वह बचेगा नहीं.पप्पू पाण्डेय ने तेजस्वी यादव द्वारा अपनी गिरफ्तारी नहीं होने पर आन्दोलन की धमकी दिए जाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी.
पप्पू पाण्डेय ने कहा कि तेजस्वी यादव जी अपने माता-पिता के राज को लगता है, भूल गए हैं.उनके राज में तो हर रोज नरसंहार होता था.एकसाथ सैकड़ों लोग मारे जाते थे.हमारी सरकार में नरसंहार नहीं होता.हत्याएं नहीं होती हैं.अगर कोई अपराध करता है तो उसे उसकी सजा भुगतनी पड़ती है.पप्पू पाण्डेय ने कहा कि तेजस्वी यादव गोपालगंज आने की धमकी दे रहे हैं.वो आयें मैं भी यहाँ से अपने लोगों के साथ पटना के लिए मार्च करूँगा.देखता हौं कितने लोग उनके साथ हैं और कितने लोग मेरे साथ हैं.
Comments are closed.