जेडीयू खेमे में आरजेडी की सेंधमारी, तेजस्वी का गुणगान कर रहे हैं जेडीयू एमएलए और एमएलसी
सिटी पोस्ट लाइवः विधानसभा चुनाव से पहले नेता अपना राजनीतिक ठिकाना चुन लेना चाहते हैं साथ हीं टिकट भी कर्फम कर लेना चाहते हैं। बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में सेंध लगनी शुरू हुइ है। पहले आरजेडी के कई विधायकों और विधानपार्षदों के बारे में खबर आयी कि वे आरजेडी छोड़कर जेडीयू में जा सकते हैं तो दूसरी तरफ अब जेडीयू खेमे के कुछ विधायक और विधानपार्षद आरजेडी में जाने को आतुर हैं। जेडीयू के विधायक और विधान पार्षद और तेजस्वी का गुणगान करते हैं दिख रहे हैं।
तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा के समर्थन में नीतीश कुमार के विधायक और विधान पार्षद उतर गए हैं। हायघाट से जेडीयू के विधायक अमरनाथ गामी ने तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा को बताया है जबकि पिछले दिनों रांची में लालू यादव से मुलाकात कर चुके जेडीयू विधान पार्षद जावेद इकबाल अंसारी ने अब तेजस्वी की शान में कसीदे पढ़े हैं। तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं और उसके ठीक पहले जेडीयू के विधायक अमरनाथ गामी ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अमरनाथ गामी ने कहा है कि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है इस हकीकत को कोई झुठला नहीं सकता। जेडीयू विधायक ने कहा है कि बेरोजगारी के कारण बिहार के लिए सबसे बड़ी समस्या पलायन है और दिल्ली में बसे बिहारियों ने भी जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन को वहां के विधानसभा चुनाव में नकार दिया।
गामी ने कहा है कि दिल्ली में बिहारियों की तादाद ज्यादा होने के बावजूद आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई। इस पर बिहार सरकार को चिंतन करनी चाहिए।हफ्ते भर पहले रिम्स पहुंचकर लालू यादव से मुलाकात करने वाले जेडीयू एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा का स्वागत किया है। अंसारी ने कहा है कि तेजस्वी युवाओं के सवाल को लेकर बिहार के दौरे पर निकले हैं और इससे बिहार की राजनीति को एक नया विकल्प मिलने वाला है।
Comments are closed.