City Post Live
NEWS 24x7

CAB का समर्थन किये जाने से क्यों खौफ में हैं JDU के अल्पसंख्यक विधायक.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

CAB का समर्थन किये जाने से क्यों खौफ में हैं JDU के अल्पसंख्यक विधायक.

सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) पर जेडीयू (JDU) के स्टैंड से पार्टी के अल्पसंख्यक विधायकों और नेताओं में खलबली मच गई है. लोकसभा के बाद राज्यसभा में खुलकर समर्थन करने को लेकर बिहार के अल्पसंख्यक नेताओं (Minority leaders) की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है.जेडीयू के बदले स्टैंड को लेकर पार्टी के चारों अल्पसंख्यक विधायक सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिलने वाले हैं.गौरतलब है कि जेडीयू नेता गुलाम गौस और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने भी अपना विरोध जताया है.

किशनगंज के कोचाधामन से जेडीयू एमएलए मुजाहिद आलम ने कहा कि हमने अपने लोगों की राय ली और अपनी बात पार्टी को भी बताई है. हमारे लोगों में जेडीयू के स्टैंड को लेकर काफी नाराजगी है. बदली स्थिति में मेरे लिए लोगों को समझाना काफी मुश्किल हो रहा है. हालांकि उन्होंने खुलकर तो नहीं कहा, लेकिन इशारों में जरूर कहा कि ऐसी स्थिति में जेडीयू के साथ उनकी सियासत चलनी मुश्किल है.

माना जा रहा है कि किशनगंज समेत पूरे सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बढ़ते प्रभाव के कारण मुजाहिद आलम को अब ये डर लगने लगा है कि इस एक फैसले से उनकी सियासी जमीन खिसक सकती है. ऐसे में वे सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद ही कोई रणनीति तय करेंगे.किशनगंज के ही ठाकुरगंज से विधायक नौशाद आलम भी मुजाहिद आलम की बात से सहमत हैं. वे कहते हैं कि सीमांचल की सियासत के लिए जेडीयू का ये स्टैंड घातक साबित होने वाला है. सिकटा के विधायक फिरोज अहमद ने कहा कि फिलहाल इस मामले पर उनका बोलना उचित नहीं है क्योंकि उनका बयान सांप्रदायिक रंग भी ले सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.