रोहतास : जदयू के SC/ST महासम्मेलन में लौंडा नाच, नेताओं ने भी जमकर उठाया लुत्फ़
सिटी पोस्ट लाइव : जिले के रोहतास के बिक्रमगंज में जदयू के द्वारा प्रमंडलीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें में जदयू के आर सी पी सिंह, जयकुमार सिंह, श्याम रजक सहित बिहार सरकार के कई मंत्री सांसद व विधायकों की उपस्थिति हुए थे. लेकिन सबसे अहम बात ये रहा कि जिस मक़सद से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हक़ को लेकर जदयू ने ये प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. उसी सम्मेलन में कुछ ऐसा भी मंज़र देखने को मिला, जिससे लोगों को सोंचने पर मजबूर कर दिया.
इस दौरान अनुसूचित जाति एवं जनजाति के महिलाओं को जमीन पर ही बैठने के लीए मजबूर होना पड़ा, जबकि उसी तस्वीर में कई ऐसे लोग वहां पर मौजूद दिखे जो कुर्सी पर बैठ कर अपने रुतबे को बखूबी पेश कर रहे थे. जबकि कई कई महिला उसी कुर्सी के नीचे बैठी अपनी मुफलिसी खुद बखुद बयान कर रही थी. अब ऐसे में सवाल ये उठता है जिस अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सम्मान में ये सम्मेलन का आयोजन किया गया उसी के साथ ही नइंसाफी का जीता जागता सबूत पेश किया गया.
मतलब ये है कि जो हैसियत में ज्यादा मजबूत उन्हें कुर्सी और जो कमजोर उन्हें जमीन नसीब हुई. यही नहीं महिलाओं के कार्यक्रम में लौंडे का अश्लील नाच का भी आयोजन किया गया. जिसका लुत्फ़ जदयू के दिग्गज नेता सहित कार्यकर्ता भी ले रहे थे. बड़ी बात है कि भला ऐसा कैसा सम्मेलन जहां महिलाओं को बुलाकर उन्हें लौंडा नाच दिखाया जाए. हालांकि लौंडा नाच का मुख्य मकसद भीड़ को जुटाना था, जिसमें कहीं न कहीं आयोजक सफल भी हुए. गौरतलब है कि जो कार्यक्रम अनुसूचित जाति एवं जनजाति महासम्मेलन के नाम से किया गया, वो महज नाच गाना और अश्लीलता के साथ समाप्त हुई.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.