रामविलास पासवान से JDU के प्रशांत किशोर की मुलाकात से बढी सियासी हलचल
सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और देश के मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मुलाक़ात को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. दोनों के बीच तकरीबन 40 मिनट तक बातचीत हुई है. 40 मिनट की इस मुलाकात में प्रशांत किशोर और रामविलास के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. माना जा रहा है कि आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा हुई है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि छठ के बाद सांसद चिराग पासवान से पीके फिर मिलेंगे. कहीं न कहीं एनडीए सीट शेयरिंग के लिए इस मुलाकात को जोड़कर देखा जा रहा है.
इधर केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जुबानी जंग पर चिराग ने बयान दिया है. उन्होंने गठबंधन के साथियों को मर्यादा में रहने की नसीहत दी है. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार गैर मर्यादित भाषा बोल सकते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा से दो टूक शब्दों में कहा कि मामले को तूल न दें.
उन्होंने कहा कि राजनीति में सबको मर्यादा का जरूर ख्याल रखना चाहिए. चिराग पासवान ने एनडीए के सहयोगियों से कहा कि अगर कोई संदेह है तो आपस में बैठकर बात करें. इसी बीच रामविलास पासवान से प्रशांत किशोर की मुलाकात के कई मायऩे निकाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि आज उपेंद्र कुशवाहा भी अमित शाह से मिलने दिल्ली जा रहे हैं. सीटों के बटवारे को लेकर वो अमित शाह से तो बात करेगें ही साथ ही नीतीश कुमार की शिकायत भी करेगें .गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर अपने को नीच कहे जाने का आरोप लगा दिया है.
Comments are closed.