पीके का मजाक उड़ा रहे हैं जेडीयू नेता अजय आलोक-‘मास्टर साहब ने शिवसेना को कहीं का नहीं छोड़ा
सिटी पोस्ट लाइवः महाराष्ट्र की सियासत में जो कुछ भी सुलग रहा है उसकी गर्मी बिहार में भी महसूस की जाने लगी है। सीएम पद की खींचतान में बीजेपी-शिवसेना की वर्षों पुरानी दोस्ती टूट चुकी है। 105 सीटें जीत कर भी बीजेपी से सत्ता कोसों दूर चली गयी। शिवसेना का भी हाल बुरा हुआ है। शिवसेना की स्थिति भी माया मिली न राम वाली हो गयी है। क्योंकि अब महाराष्ट्र राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है। इस सियासी घमासान के बीच एक बात खूब टहल रही है कि उद्धव ठाकरे ने जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सलाह पर सीएम पद की दावेदारी पर अड़ी और बीजेपी से दोस्ती तोड़ ली। इस बात को लेकर अब बिहार की राजनीति गर्म हो चली है।
एक हैं मास्टर स्ट्रैटेजिस्ट पिछले कुछ दिनो से शिव सेना उनसे ज्ञान ले रही थी नतीजा सब देख रहे हैं -अब महामहिम ने और समय नहीं दिया लगता हैं इस पहलू पे मास्टर साहब ने ध्यान नहीं दिया होगा !!! नतीजा ना तीन में ना तेरह में ! कहते हैं ना गफ़लत में सब गए , माया मिली ना राम ।जय मातर साब
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) November 11, 2019
जेडीयू नेता डाॅ अजय आलोक ने अपनी हीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का मजाक उड़ाया है। अजय आलोक ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में प्रशांत किशोर ने हीं िशवसेना की लुटिया डुबोई है। अपने ट्वीट में डाॅ अजय आलोक ने लिखा है कि-‘ एक हैं मास्टर स्ट्रैटेजिस्ट पिछले कुछ दिनो से शिव सेना उनसे ज्ञान ले रही थी नतीजा सब देख रहे हैं -अब महामहिम ने और समय नहीं दिया लगता हैं इस पहलू पे मास्टर साहब ने ध्यान नहीं दिया होगा !!! नतीजा ना तीन में ना तेरह में ! कहते हैं ना गफलत में सब गए , माया मिली ना राम ।जय मातर साब’
Comments are closed.