City Post Live
NEWS 24x7

अरूणाचल में प्रमुख विपक्षी दल बन गयी है जेडीयू, जीते हुए सातों विधायकों ने की नीतीश से मुलाकात

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अरूणाचल में प्रमुख विपक्षी दल बन गयी है जेडीयू, जीते हुए सातों विधायकों ने की नीतीश से मुलाकात

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू ने बिहार के अलावा राजस्थान, गुजरात और कर्नाटक में भी चुनाव लड़ा है हांलाकि इन प्रदेशों में उसे अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी बल्कि उसके ज्यादातर उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सके लेकिन अरूणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जेडीयू को सफलता मिली है। 60 सीटों वाली अरूणाचल में जेडीयू ने 7 सीटें जीतकर प्रमुख विपक्षी पार्टी की हैसियत हासिल कर ली है। आज दिल्ली में अरूणाचल से जेडीयू के सातों विधायकों ने बिहार के सीएम सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की।

इस दौरान राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता केसी त्यागी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान सहित कई और लोग मौजूद रहे. मुख्यमंत्री से मिलने वालों में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के लिए जदयू विधायक दल के नेता और इटानगर के विधायक तेची कासो, विधायक दल के उपनेता सह रूमगोंग के विधायक इं तालेम ताबोह, पार्टी प्रवक्ता सह चयंगताजो के विधायक हायेंग मांगफी, विधायक दल के सचेतक सह रूपा कालाकतांग के विधायक दोरजी वानगड़ी खारमा शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद राज्य में पार्टी की आगे की रणनीति तय करना है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.