सीएबी का समर्थन भारी पड़ रहा जेडीयू को, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव ने दिया इस्तीफा
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भले हीं यह कह चुके हों कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा लेकिन पार्टी नेताओं में सीएबी के समर्थन को लेकर नाराजगी है और यह नाराजगी खुलकर सामने भी आ रही है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और वरिष्ठ नेता पवन वर्मा के बाद अब एक और नेता ने विरोध जताया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार जदयू बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जेनरल सेक्रेटरी ख्वाजा साहिद ने एनआरसी और सीएए के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया।वहीं साहिद ने सीएम नीतीश पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार सीएए के समर्थन में केंद्र सरकार के साथ है। वहीं वे प्रदेश में अल्पसंख्यकों को कोई भी परेशानी नहीं होने की बात कर रहे है। नीतीश कुमार दोहरी नीति अपना रहे है। सीएम के इस नीति की वजह से ही वो पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।
Comments are closed.