सिटी पोस्ट लाइव : सुबह-सबह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सीएम नीतीश कुमार पर किए गये तल्ख टिप्पणी के बाद अब जेडीयू ने तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जेडीयू ने कानून के उल्लंघन को तेजस्वी यादव का वंशानुगत गुण बता दिया है। उनके पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को भी लपेटे में लिया है।
जेडीयू नेता पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कानून उल्लंघन तो फितरत हो गई है दागी तेजस्वी यादव और उनके कुनबे की घोटाला और जेल प्रवास तो जैसे वंशानुगत गुण हों। पिता लालू प्रसाद यादव गबन के आरोप में सजायाफ्ता हो होटवार में कैद और खुद पटियाला कोर्ट में दंडवत फिर भी नियमों की धज्जियां उड़ाने को बेताब, खैर कानून तो अपना काम करेगा ही।
कानून उल्लंघन तो फितरत हो गई है दागी @yadavtejashwi और उनके कुनबे की
घोटाला और जेल प्रवास तो जैसे वंशानुगत गुण हों
पिता@laluprasadrjdगबन के आरोप में सजायाफ्ता हो होटवार में कैद
और खुद पटियाला कोर्ट में दंडवत
फिर भी नियमों की धज्जियाँ उड़ाने को बेताब
खैर कानून तो अपना काम करेगा ही— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 6, 2020
इससे पहले पटना में गांधी मैदान के बाहर प्रदर्शन के दौरान कोविड नियमों के उल्लंघन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के 18 नेताओं के खिलाफ केस किए जाने के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर गरजे। उन्होंने नीतीश कुमार को डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री सीएम बताया
है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर FIR दर्ज की है। दम है तो गिरफ़्तार करो,अगर नहीं करोगे तो इंतज़ार बाद स्वयं गिरफ़्तारी दूंगा।किसानों के लिए FIR क्या अगर फांसी भी देना है तो दे दिजीए।
बता दें कि बिना परमिशन गांधी मैदान में घुसकर भीड़ को संबोधित करने और कोविड नियम तोड़ने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता मदन मोहन झा समेत 18 प्रमुख नेताओं के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई गई है।
Comments are closed.