BJP की हार से JDU खुश, ममता की जीत उसके लिए बना मरहम.
JDU उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा- भारी 'चक्रव्यूह' तोड़कर आपने जीत दर्ज की, इसके लिए बहुत बधाई.
सिटी पोस्ट लाइव :पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. बीजेपी की तमाम कोशिश के बाद भी ममता बंगाल की सत्ता में लगातार तीसरीबार काबिज होने में सफल रहीं. बंगाल चुनाव में भाजपा को बहुमत नहीं मिलने से तमाम विपक्षी दल के नेता तो खुश हैं ही लेकिन बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू भी बेहद खुश है.बंगाल चुनाव में 30 सीटों पर jdu ने कैंडिडेट उतारे. अधिकांश सीटों पर जमानत जब्त हो गई फिर भी पार्टी के नेता बंगाल के रण में ममता बनर्जी की बड़ी जीत से खुश हैं.
JDU के वरिष्ठ नेता और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है की ममता बनर्जी भारी चक्रव्यूह को तोड़कर जीत दर्ज की हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा है कि भारी चक्रव्यूह को तोड़कर पश्चिम बंगाल में फिर से शानदार जीत के लिए ममता बनर्जी को बहुत-बहुत बधाई. बिहार में सहयोगी जेडीयू 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चक्रव्यूह में फंसकर छोटे भाई की भूमिका में आ गई है. बीजेपी ने अंदर ही अंदर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को हवा देकर अलग चुनाव लड़ने को तैयार करा लिया.
BJP के कई नेता लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने लगे. चिराग ने अधिकांश जदयू उम्मीदवारों के खिलाफ अपना उम्मीदवार देकर वोट कटवा लिया जिससे नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. जेडीयू महज 43 सीटों पर सिमट गई और भाजपा 74 की संख्या पर पहुंच गई. तभी से खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह समेत अन्य नेताओं का दर्द गाहे-बगाहे छलक जाता है. जेडीयू के नेता यह कहने से बाज नहीं आते कि उनकी हार नहीं हुई बल्कि हराने की गहरी साजिश रची गई.
Comments are closed.