City Post Live
NEWS 24x7

JDU ने लालू प्रसाद को दिया नया नाम, ‘कारित’ मुजरिम,नीरज ने किया ट्वीट .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना काल में बिहार में राजनीति जारी है.सत्ता पक्ष पर विपक्ष खासतौर पर तेजस्वी यादव और लालू यादव लगातार हमला कर रहे हैं.अब JDU के प्रवक्ता पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद को एक नया नाम दे दिया है.उन्होंने  लालू प्रसाद के लिए ‘कारित’ मुजरिम शब्द का प्रयोग किया है. जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने लालू प्रसाद पर बड़ा हमला बोलते हुए उनसे पूछा है कि ‘कारित’ मुजरिम लालू प्रसाद जी आपके कार्यकाल में लंदन से अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस आया था, उसे आपने गरीब रैला में इस्तेमाल कर तबाह कर दिया था.

नीरज कुमार ने आगे लिखा है-सीएजी ने सवाल उठाया था याद है न! आपने 123 चरवाहा विद्यालय खोल सर्वनाश किया, मेडिकल कॉलेज खोलने में शर्म आ रही थी? जेडीयू नेता ने लालू प्रसाद के लिए जो नए शब्द का इजाद किया है उसका अर्थ भी समझाया और कहा कि कारित का मतलब सजायाफ्ता होता है. लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामलों में सजायाफ्ता हैं और जमानत पर बाहर हैं.

नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद को अपने विधायकों से संवाद करने में ऑक्सीजन लेवल नीचे चला जाता है. अब ट्वीट लेवल ऊपर चला गया है,यह गहन जांच का विषय है. स्वास्थ्य व्यवस्था की चुनौती के रूप में लेते हुए लगातार उस पर काम किया जा रहा है. चरवाहा विद्यालय तो बनाया मेडिकल कॉलेज बनाने में लज्जा आ रहा था.आपने अपने गांव फुलवरिया में रेफरल अस्पताल बनावाया,लेकिन वहां इलाज भी होता था क्या…अब अपने गांव से रिपोर्ट मंगा के देख लीजिएगा?

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.