जेडीयू ने माना बयानों से ढीली हो रही गठबंधन की गांठ, बिहार में जेडीयू बड़ा भाई
सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच जो वार-पलटवार चल रहा है उसको लेकर आज एक बड़ा बयान सामने आया है। एनडीए के एकजुट होने का दावा करने वाली जेडीयू ने आखिरकार आज यह मान लिया है कि बीजेपी के जो नेता नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं उससे गठबंधन की गांठ ढीली हो रही है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के जो नेता नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करते हैं वे प्रवासी लोग हैं। ये जनाधार विहिन हैं। इनको मालूम हैं कि अगर वे नीतीश कुमार पर हमला करेंगे तो इनको पब्लिसिटी मिलेगी। नीतीश कुमार हीं होंगे अगले मुख्यमंत्री और उन्हीं के नेतृत्व में 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी में सुशील मोदी बड़े नेता हैं उन्होंने सदन में कहा था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हीं विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जानती है कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में क्या हश्र हुआ था। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को नीतीश के खिलाफ बयानबाजी करने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जिस तरह की भाषा बीजेपी के नेता बोल रहे हैं उससे प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है और गठबंधन की गाठें ढीली होती है। देश और दुनिया जानती है कि नीतीश कुमार बड़ा चेहरा हैं। नीतीश कुमार के बिना बिहार में किसी की सरकार नहीं बनेगी। तेजस्वी से मिल गये हैं गिरिराज सिंह। कोई माई का लाल नीतीश कुमार की राजनीति खत्म नहीं कर सकता।
संजय सिंह ने आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी पर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू की पालकी ढोते ढोते अब तेजस्वी को ढोने लगे शिवानंद तिवारी। जेडीयू ने उन्हें राज्यसभा में भेजा। वो राजनीति के नटवर लाल है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू बड़े भाई की भूमिका में रहेगी।
Comments are closed.