जहानाबाद मामले पर जेडीयू की सफाई-‘जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई’
सिटी पोस्ट लाइवः जहानाबाद में एक महिला अपने बीमार बच्चे को गोद में लिए बिलखती रही, एम्बुलेंस की मांग करती रही और अंत में उसके बच्चे ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। जहानाबाद के कुर्था का यह मामला है जिसके सामने आने के बाद बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है।
फजीहत बढ़ने पर जेडीयू ने इस मामले पर सफाई दी है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि जहानाबाद की जिस मां ने अपने बच्चे को एम्बुलेंस नहीं मिलने की वजह से खोया है यह कहीं न कहीं मानवता के प्रति किया गया अक्षम्य अपराध है।
राज्य सरकार ने पूरी घटना की जांच कराकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने इस संबंध में जांच के लिए आदेश भी दे दिए हैं। जहां भी इस तरह की घटनाओं को लेकर अर्कमण्यता बढ़ती जाएगी राज्य सरकार उसका संज्ञान लेगी। बिहार की जनता को जिनकी वजह से कठिनाई होगी वे बख्शे नहीं जाएंगे।
Comments are closed.