JDU को चाहिए बिहार के लिए विशेष दर्जा बीजेपी नहीं है इसकी दरकार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर एकबार फिर से राजनीति तेज हो गई है.15वें वित्त आयोग की टीम बिहार दौरे पर आई हुई है. 5 दिनों के दौरे पर आई टीम के साथ बिहार सरकार की बैठक का सिलसिला जारी है. बुधवार को बैठक में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी और सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. सबसे ख़ास बात जेडीयू नेताओं का कहना है कि इस बैठक का मुख्य एजेंडा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना है. लेकिन बीजेपी के नेताओं का कहना है कि इस बैठक के अजेंडे में विशेष राज्य का दर्जा है ही नहीं.
बैठक से पहले ही बीजेपी-जेडीयू नेता आमने सामने दिख रहे हैं. जेडीयू नेता जहां बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाने की बात कह रहे हैं वहीं, बीजेपी का कहना है कि इसमें ऐसी कोई बात नहीं होगी. मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इस बैठक में विशेष राज्य पर चर्चा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार विशेष पैकेज दे रही है. मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि उम्मीद है इस बार बिहार को अतिरिक्त पैकेज मिलेगा. वह वित्त आयोग की टीम के पास अपनी बात रखेंगे. विशेष दर्जा के बदले विशेष पैकेज भी कम नहीं. लेकिन जेडीयू के नेता बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि बिहार को विशेष दर्जा मिलना चाहिए. हम वित्त आयोग के पास मजबूती से अपनी बात रखेंगे.
विशेष दर्जा को लेकर जब सत्ताधारी दल के नेता आपस में उलझते दिखे तो कांग्रेस ने चुटकी लेनी शुरू कर दी. विशेष दर्जे की मांग पर पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार और देश की जनता को केवल छला है. केन्द्र और बिहार में एक ही गठबंधन की सरकार है. तब तो खुद ही विशेष दर्जा मिल जाना चाहिए.लेकिन वह देनेवाली नहीं है. बिहार की यह मांग तो कांग्रेस ही पूरा करेगी.
सचिवालय में वित्त आयोग की टीम ने 2.30 बजे से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात किया. राजनीतिक दल के दो दो प्रतिनिधि वित्त आयोग की टीम से मिले. सबने अपने दल की तरफ से मांग पत्र सौंपा. मुख्य सचिवालय के सभागार में राजनीतिक दलों के साथ मुलाकात के बाद वित्त आयोग के अध्यक्ष संवाददाता सम्मलेन भी करेगें. उस बातचीत के दौरान ये खुलासा होगा कि किस दल ने क्या मांग आयोग के सामने रखी.गौरतलब है कि वित्त आयोग की टीम पांच दिनों के बिहार दौरे पर पटना आई है
15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह बिहार के रहने वाले हैं.वो सत्ताधारी दल जेडीयू के राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. नीतीश कुमार से उनकी काफी नजदीकियां रही है ऐसे में बिहार सरकार के साथ सभी राजनीतिक दलों और विभिन्न क्षेत्र के लोगों को पूरी उम्मीद है कि इस बार बिहार के हित में एक कदम आगे बढ़कर वित्त आयोग केंद्र सरकार को अनुशंसा करेगा.लेकिन फिर वहीँ सवाल- क्या केंद्र बिहार को विशेष दर्जा देगा.
Comments are closed.