City Post Live
NEWS 24x7

23 मई से पहले अलग-अलग दावे, जेडीयू बोली बंट गया विपक्ष, ‘कुशवाहा’ की पार्टी का दावा राहुल बनेंगे पीएम’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

23 मई से पहले अलग-अलग दावे, जेडीयू बोली बंट गया विपक्ष, ‘कुशवाहा’ की पार्टी का दावा राहुल बनेंगे पीएम’

सिटी पोस्ट लाइवः 23 को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं और यह नतीजे तय करेंगे कि देश में अगली सरकार किसकी होगी लेकिन इन नतीजों से पहले हीं इस अंदेशे ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के अंदरखाने हलचल तेज कर दी है कि त्रिशंकु लोकसभा होगी और गठबंधन की सरकार हीं केन्द्र में बन पाएगी। इसको लेकर अब राजनीतिक दलों की ओर से अलग-अलग दावे सामने आने लगे हैं। जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि विपक्ष दो हिस्सों में बंट गया हैं वहीं दूसरी तरफ उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा ने दावा किया है कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।

केसी त्यागी ने दावा किया कि फेडरल फ्रंट के प्रमुख नेताओं ने कांग्रेस से दूरी बना ली है. टीएमसी, बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, एसपी, बीसपी जैसे दल नहीं कांग्रेस के नेतृत्व में आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं लिहाजा इन मुलाकातों का ठोस नतीजा निकलने की सम्भावना कम है.इस बीच आरएलएसपी के महासचिव माधव आनंद जेडीयू के दावे को खारिज करते हुए कहा कि तीसरे मोर्चे की सरकार की कोई संभावना नहीं है. यूपीए की सरकार बनेगी और राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री बनेंगे.

बता दें किटीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कांग्रेस और भाकपा नेताओं से मुलाकात की. नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उनके साथ सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने और एक संयुक्त विपक्षी गठबंधन बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की.इससे पहले चंद्रबाबू नायडू सुबह के नाश्ते पर भाकपा नेता सुधाकर रेड्डी और डी राजा से भी मुलाकात की तथा उनसे एक साथ आने के लिए कहा. नायडू ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और एलजेडी नेता शरद यादव से भी मुलाकात की.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.