सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने वायदे को पूरा कर दिया है.JDU देश की पहली ऐसी पार्टी बन चुकी है जिसमे 33 फीसदी महिलायें महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हैं.JDU ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जेडीयू की नई कमेटी की घोषणा की. पार्टी ने कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों को संगठन में जगह देते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है .पार्टी में उपाध्यक्ष पद पर जिन बड़े चेहरों को जगह मिली है उनमें पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व मंत्री अजीत चौधरी, पूर्व मंत्री बीमा भारती डॉ रंजू गीता, ललन पासवान, रणविजय सिंह जैसे नाम शामिल हैं. पहली बार 33 फीसदी पदों पर महिला चेहरों को मनोनीत किया गया है.
29 लोगों को उपाध्यक्ष 60 लोगों को महासचिव 114 लोगों को सचिव, एक व्यक्ति को कोषाध्यक्ष जबकि 7 लोगों को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है. पार्टी के पदाधिकारियों की लिस्ट जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह देश की पहली पार्टी है जिसमें महिलाओं को 33 फ़ीसदी जगह मिली है. उन्होंने कहा कि जदयू ने संगठन में 33 फ़ीसदी महिलाओं को जगह दी है क्योंकि नीतीश कुमार हमेशा से महिलाओं के अधिकार की बात करते हैं. कुशवाहा ने कहा कि हमने और हमारे संगठन ने नीतीश कुमार की इन बातों को पूरा करके दिखाया है.
Comments are closed.