City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस के बहाने जेडीयू का बीजेपी पर निशाना ,कहा बड़ी पार्टियां सत्ता में आकर भूल जाती हैं वायदे

कांग्रेस नेता गोहिल ने कहा था कि केंद्र में सता में आने पर मिलेगा बिहार को विशेष दर्जा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव :  बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने को लेकर शुरू हुई सियासत जोर पकड़ती जा रही है. इस मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड ने कांग्रेस के बहाने अपने सहयोगी दल बीजेपी पर एकबार फिर से निशाना साधा है. गुरुवार को  कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल द्वारा केंद्र में कांग्रेस के सत्ता में आने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि बड़ी पार्टियां विपक्ष में रहते विशेष राज्‍य के दर्जे कर बात कहती हैं, लेकिन सत्‍ता में आकर भूल जाती हैं.

अजय आलोक ने कहा कि सत्‍ता में आने के पहले सभी बड़े दलों को बिहार की याद आती है. देश की बड़ी पार्टियों को पता नहीं क्‍या हो गया है. विपक्ष में रहकर विशेष राज्‍य का दर्जा देने की बात करती हैं, लेकिन सत्‍ता में आने पर भूल जाती हैं. बीजेपी  का नाम लिए बिना अजय आलोक ने इशारों में कहा कि ऐसा केवल कांग्रेस के साथ नहीं, सभी बड़ी पार्टियों के साथ है. जेडीयू प्रवक्‍ता के इस बयान के बाद बिहार की सियासत फिर गरमा गई है.बीजेपी के नेता नेता संजय टाइगर ने कहा कि बिहार की तरक्‍की सभी चाहते हैं, लेकिन वित्‍त आयोग ने विशेष राज्‍य की मांग को खारिज कर दिया है. अब अगर 15वां वित्‍त आयोग बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की बात करता है तो ऐसा जरूर होगा. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी बिहार का विकास चाहती है और इसका कोई न कोई रास्ता वह जरुर निकालेगी .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.